सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी करीब 100 अंक लुढ़का

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.16 अंकों की गिरावट के साथ 33,746.78 पर और निफ्टी 99.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,358.85 पर बंद हुए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 34,000 के नीचे.

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.16 अंकों की गिरावट के साथ 33,746.78 पर और निफ्टी 99.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,358.85 पर बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.66 अंकों की गिरावट के साथ 34,034.28 पर खुला और 300.16 अंकों या 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 33,746.78 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,034.28 के ऊपरी और 33,653.41 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 156.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,304.42 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 196.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,888.24 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 30.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,428.30 पर खुला और 99.50 अंकों या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 10,358.85 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,428.70 के ऊपरी और 10,323.90 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 3 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (0.37 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.26 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) शामिल रहे. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (3.30 फीसदी), ऊर्जा (2.16 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.14 फीसदी), तेल और गैस (1.81 फीसदी) और औद्योगिक (1.64 फीसदी).

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
2 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी
3 गोल्ड लोन पर RBI का एक्शन NBFCs के लिए निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ा सकता है: फिच