शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 326.84 अंक चढ़कर 53 हजार के पार पहुंचा

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स  शुरुआत में 100 अंक से अधिक फिसला लेकिन बाद में संभलते हुए 326.84 अंक चढ़कर 53, 234.77 अंक पर पहुंचा. निफ्टी 83.30 अंक के लाभ से 15,835.35 अंक तक पहुंचा.

शेयर बाजार में सोमवार का दिन उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा

मंदी की चिंताओं के बीच सोमवार को वैश्विक शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स  शुरुआत में 100 अंक से अधिक फिसला लेकिन बाद में संभलते हुए 326.84 अंक चढ़कर 53, 234.77 अंक पर पहुंचा. निफ्टी 83.30 अंक के लाभ से 15,835.35 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 102 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 52,805 पर आ गया था जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 47 अंक या 0.30 प्रतिशत कम होकर 15,705 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयर आज थोड़ा सकारात्मक कारोबार कर रहे थे क्योंकि निफ्टी मिडकैप 0.15 फीसदी और स्मॉल-कैप 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.उधर, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 78.94 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर स्थिर बना हुआ है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संकलित 15 सेक्टर के पैमाने में से चार रेड मार्क में कारोबार कर रहे थे. सब-इंडेक्स मेटल, निफ्टी आईटी और निफ्टी ऑयल और गैस एनएसई प्लेटफॉर्म पर क्रमशः 1.84 फीसदी, 0.82 फीसदी और 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ खराब प्रदर्शन कर रहे थे. स्टॉक-विशिष्ट मोर्चे पर ओएनजीसी निफ्टी में शीर्ष पर रहा, क्योंकि स्टॉक 4.24 प्रतिशत टूटकर 125.50 रुपये पर आ गया. हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और टीसीएस भी पिछड़ गए. हालांकि, कुल मिलाकर बाजार की स्थिति थोड़ी सकारात्मक थी क्योंकि बीएसई पर 1,792 शेयर आगे बढ़ रहे थे जबकि 775 शेयर गिर रहे थे.

बीएसई के 30 शेयरों वाले इंडेक्स में टाटा स्टील, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और एलएंडटी टॉप लॉस में रहे. इसके विपरीत इंडसइंड बैंक, आईटीसी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड और मारुति ग्रीन मार्क में कारोबार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें -
-- हैदराबाद का नाम बदलने की बीजेपी की चर्चा पर KTR का तीखा जवाब
-- हिमाचल के कुल्लू में बस खाई में गिरी, स्कूली बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल