कमजोर जीडीपी आंकड़ों से धराशायी हुए बाजार, सेंसेक्स 587 अंक गिरा

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का दौर रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 586.65 अंकों की गिरावट के साथ 25,696.44 पर और निफ्टी 185.45 अंकों की गिरावट के साथ 7,785.85 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का दौर रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 586.65 अंकों की गिरावट के साथ 25,696.44 पर और निफ्टी 185.45 अंकों की गिरावट के साथ 7,785.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 156.05 अंकों की गिरावट के साथ 26,127.04 पर खुला और 586.65 अंकों या 2.23 फीसदी गिरावट के साथ 25,696.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,141.07 के ऊपरी और 25,579.88 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.35 अंकों की गिरावट के साथ 7,907.95 पर खुला और 185.45 अंकों या 2.33 फीसदी गिरावट के साथ 7,785.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,929.10 के ऊपरी और 7,746.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 210.59 अंकों की गिरावट के साथ 10,523.83 पर और स्मॉलकैप 237.89 अंकों की गिरावट के साथ 10,733.38 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट रही। बैंकिंग (3.63 फीसदी), धातु (3.24 फीसदी), रियल्टी (3.17 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.74 फीसदी) और वाहन (2.65 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

लेखक Reported By Ians
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; FMCG, फार्मा में खरीदारी
2 Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन इन 5 तरीकों से कर सकते हैं सोने में 'शुभ निवेश'
3 भारतीयों की सेहत से खिलवाड़ अब नहीं! Lay's चिप्स में पॉम ऑयल का इस्तेमाल बंद करेगी पेप्सिको