जीएसटी लागू होने के बाद बाजार में जबरदस्त उत्साह, सेंसेक्स 300 अंक उछला

देश में जीएसटी लागू होने के बाद शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 300 अंक उछलकर एक सप्ताह के उच्च स्तर 31,222 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी भी 9,600 अंक के स्तर से ऊपर निकल गया.

फाइल फोटो

देश में जीएसटी लागू होने के बाद शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 300 अंक उछलकर एक सप्ताह के उच्च स्तर 31,222 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी भी 9,600 अंक के स्तर से ऊपर निकल गया. जीएसटी लागू होने के बाद निवेशकों में उत्साह के बीच यह तेजी आई. ऐतिहासिक कर सुधार से देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलने की उम्मीद के साथ निवेशकों ने जमकर लिवाली की.

30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूती के साथ 31,258.33 अंक पर पहुंच गया और अंत में 300.01 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,221.62 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, यह स्तर 22 जून को देखा गया था. इससे पहले, पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 87.29 अंक मजबूत हुआ था. 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 94.10 अंक या 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,615 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में सिगरेट बनाने वाली कंपनी आईटीसी रही. कंपनी का शेयर 5.70 प्रतिशत प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसका कारण सिगरेट पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत टैक्स पिछले टैक्स ढांचे की तुलना में करीब 5-6 प्रतिशत कम होना है. सिगरेट से जुड़े अन्य शेयर वीएसटी इंडस्ट्रीज और गोडफ्रे फिलिप्स भी क्रमश: 3.97 प्रतिशत तथा 1.93 प्रतिशत मजबूत हुए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय