सेंसेक्स 500 अंक के उछाल के साथ 27,000 के पार

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 506.28 अंक उछलकर 27,105.39 अंक और निफ्टी 134.20 अंक चढ़कर 8,191.50 अंक पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 506.28 अंकों की मजबूती के साथ 27,105.39 पर और निफ्टी 134.20 अंकों की मजबूती के साथ 8,191.50 पर बंद हुआ।     
         
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 215.27 अंकों की मजबूती के साथ 26,814.38 पर खुला और 506.28 अंकों या 1.90 फीसदी की मजबूती के साथ 27,105.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,196.28 के ऊपरी और 26,814.38 के निचले स्तर को छुआ।
      
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 74.20 अंकों की मजबूती के साथ 8,131.50 पर खुला और 134.20 अंकों या 1.67 फीसदी की मजबूती के साथ 8,191.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,224.95 के ऊपरी और 8,123.45 के निचले स्तर को छुआ।        
         
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती रही। मिडकैप 170.65 अंकों की मजबूती के साथ 10,236.21 पर और स्मॉलकैप 181.07 अंकों की मजबूती के साथ 10,829.06 पर बंद हुआ।      
   
बीएसई के 12 में से 11 सेक्टर में मजबूती रही। इनमें रियल्टी (4.06 फीसदी), वाहन (2.67 फीसदी), बैंकिंग (2.23 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.76 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.76 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक मजबूती रही।

बीएसई के एक सेक्टर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.60 फीसदी) में गिरावट रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह