उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 11 अंकों की बढ़त पर बंद

केरल में मॉनसूनी बारिश के पहुंचने की खबर तथा रिजर्व बैंक के नरम रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से सेंसेक्स 10.99 अंक की मामूली बढ़त से 27,020.66 अंक के सात माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच बंबई शेयर बाजार में मंगलवार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाभ दर्ज हुआ। केरल में मॉनसूनी बारिश के पहुंचने की खबर तथा रिजर्व बैंक के नरम रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से सेंसेक्स 10.99 अंक की मामूली बढ़त से 27,020.66 अंक के सात माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की बढ़त से भी धारणा मजबूत हुई। अंतर मंत्रालयी समिति दूरसंचार आयोग ने अगली नीलामी से स्पेक्ट्रम प्रयोग शुल्क को घटाकर सालाना राजस्व के तीन प्रतिशत पर करने का समर्थन किया है। इससे दूरसंचार कंपनियों के शेयर मांग में रहे। रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 1.65 प्रतिशत चढ़कर 49.20 रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल 0.93 प्रतिशत के लाभ से 352.40 रुपये पर बंद हुआ।

भारत के प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था का सदस्य बनने की संभावना से रक्षा क्षेत्र की कंपनियों वालचंदनगर, रिलायंस डिफेंस, बीईएमएल तथा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 10.86 प्रतिशत तक का उछाल आया।

बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक (इक्विटीज) श्रेयष देवाल्कर ने कहा, 'कारोबार के अंतिम पहर में निवेशकों ने कुछ मुनाफावसूली की।' बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,085.24 अंक पर ऊपर खुलने के बाद 27,105.41 से 26,973.71 अंक के दायरे में रहा। अंत में सेंसेक्स 10.99 अंक या 0.04 प्रतिशत के मामूली लाभ से 27,020.66 अंक पर बंद हुआ। यह 28 अक्तूबर के बाद इसका उच्चस्तर है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.60 अंक या 0.08 प्रतिशत के लाभ से 8,273.05 अंक पर बंद हुआ।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ITC, टाटा कंज्यूमर ने किया वीगन मीट मार्केट छोड़ने का फैसला, घटती डिमांड बनी वजह
3 चुनाव से बाजार में बढ़ी हिचकिचाहट, इंडिया VIX पहुंचा 20 महीने की ऊंचाई पर