शेयर बाजार में तेजी लौटने से सेंसेक्स 151 अंक चढ़ा

एक दिन की गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार फिर से तेजी में आ गया और आईटी, एफएमसीजी और रीयल्टी शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 151 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ।

फाइल फोटो

एक दिन की गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार फिर से तेजी में आ गया और आईटी, एफएमसीजी और रीयल्टी शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 151 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ।

एक सर्वेक्षण में जुलाई में सेवा क्षेत्र में फिर से तेजी दिखाए जाने से धारणा में सुधार आया। इसके अलावा, भारती एयरटेल के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहने का भी सकारात्मक असर बाजार पर पड़ा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 28,315.71 अंक तक चला गया। हालांकि उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से यह शुरआती तेज बढ़त कायम न रख सका और पिछले बंद स्तर की तुलना में 151.15 अंक उपर 28,223.08 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.05 अंक सुधरकर 8,567.95 अंक पर बंद हुआ।अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी का रख रहा।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग