सेंसेक्स में 17 अंकों की हल्की बढ़त, निफ्टी 11 अंक ऊपर

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समिति की पिछले महीने की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले बाजार में सुधार दिखा।

प्रतीकात्मक तस्वीर

वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख तथा कम भाव पर शेयरों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 17 अंक की बढ़त के साथ 24,900.63 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समिति की पिछले महीने की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले बाजार में सुधार दिखा।

सेंसेक्स में सोमवार को करीब दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई थी और यह 516 अंक लुढ़क गया था। बाजार सुबह हरे निशान पर खुला। दिन में इसमें सीमित उतार-चढ़ाव होता रहा। इस बीच, एक मासिक सर्वे के अनुसार नए कारोबारी ऑर्डर के साथ देश में निजी क्षेत्र में विनिर्माण तथा सेवा गतिविधियां मार्च में 37 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई। हालांकि रोजगार वृद्धि धीमी बनी हुई है।

30 शेयरों वाला सेसेंक्स थोड़ी बढ़त के साथ 24,978.86 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 25,000.65 से 24,834.16 अंक के दायरे में रहा। अंत में यह 17 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,900.63 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,614.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,638.65 से 7,591.75 अंक के दायरे में रहा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा