सेंसेक्स में 212 अंकों की तेजी, निफ्टी 68 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 211.58 अंकों की तेजी के साथ 26,787.23 पर और निफ्टी 68.15 अंकों की तेजी के साथ 7,995.90 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 211.58 अंकों की तेजी के साथ 26,787.23 पर और निफ्टी 68.15 अंकों की तेजी के साथ 7,995.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 206.92 अंकों की तेजी के साथ 26,782.57 पर खुला और 211.58 अंकों यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 26,787.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,818.33 के ऊपरी और 26,712.21 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.05 अंकों की तेजी के साथ 7,997.80 पर खुला और 68.15 अंकों यानी 0.86 फीसदी तेजी के साथ 7,995.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,005.00 के ऊपरी और 7,974.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 114.02 अंकों की तेजी के साथ 9,575.83 पर और स्मॉलकैप 121.43 अंकों की तेजी के साथ 10,504.15 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई।

वाहन (2.97 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.08 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.67 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.16 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल