सेंसेक्स 380 अंक उछलकर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

बंबई शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 380.36 अंक की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर 27,887.9 अंक पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 380.36 अंक की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर 27,887.9 अंक पर पहुंच गया।

उत्साहजनक विनिर्माण आंकड़ों तथा बैंकिंग शेयरों में लाभ से सेंसेक्स में तेजी आई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111 अंक की मजबूती के साथ 8,395.45 अंक पर पहुंच गया।

एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर दिसंबर, 2014 में दो साल में सबसे अधिक रही है। इससे पूंजीगत सामान, बिजली, रीयल्टी व धातु कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली देखने को मिली।

बैंकिंग व वित्तीय क्षेत्र के शेयर भी लाभ में रहे। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक व एसबीआई के शेयरों में लाभ रहा। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में भी लाभ दर्ज हुआ।

बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, पुणे में दो दिन के 'ज्ञान संगम' से बैंकिंग उद्योग के अनुकूल नतीजे निकलने की उम्मीद में बैंकिंग शेयरों में तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 380.36 अंक या 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 27,887.90 अंक पर पहुंच गया। यह तीन सप्ताह में इसका उच्च स्तर है।

कारोबार के दौरान यह 27,937.47 अंक के उच्चस्तर तक भी गया। पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 679.29 अंक की बढ़त दर्ज कर चुका है। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 646 अंक का लाभ दर्ज हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.45 अंक या 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 8,395.45 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,400 अंक के स्तर को पार कर 8,410.60 अंक पर पहुंचा था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति