सेंसेक्स 278 अंक उछलकर और निफ्टी 85 अंक उछलकर बंद

शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 278 अंक उछलकर 24,616 पर और निफ्टी 85 अंक उछलकर 7,489 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 278 अंक उछलकर 24,616 पर और निफ्टी 85 अंक उछलकर 7,489 पर बंद हुआ।

इससे पूर्व शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच निवेशकों की ओर से लिवाली बरकरार रहने से सूचकांक 58 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 24,396.99 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स ने पिछले सत्र में 115.11 अंकों की तेजी दर्ज की थी और आज 58.56 अंक या 0.24 प्रतिशत पर चढ़कर 24,396.99 पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में एनएसई निफ्टी भी 23.30 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 7,427.30 पर पहुंच गया था।

कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच बड़े शेयरों में निवेशकों की ओर से लिवाली बढ़ने और अमेरिकी बाजारों में पिछली रात आई तेजी से बाजार का रुझान प्रभावित हुआ।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 DMRC ने अनिल अंबानी की कंपनी को भेजा आखिरी नोटिस; ₹2600 करोड़ के रिफंड की मांग, दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो से जुड़ा है मामला