देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 84 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 84.03 अंकों की तेजी के साथ 31,730.49 पर और निफ्टी 33.50 अंकों की तेजी के साथ 9,917.90 पर बंद हुए.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 84.03 अंकों की तेजी के साथ 31,730.49 पर और निफ्टी 33.50 अंकों की तेजी के साथ 9,917.90 पर बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38.98 अंकों की तेजी के साथ 31,685.44 पर खुला और 84.03 अंकों या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 31,730.49 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,757.18 के ऊपरी और 31,551.85 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही. विप्रो (2.54 फीसदी), बजाज-ऑटो (2.24 फीसदी), रिलायंस (1.88 फीसदी), मारुति (1.76 फीसदी) और एशियन पेट्स (1.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. 

यह भी पढे़ं : निचले स्तर पर लिवाली से सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी फिर 9,800 के स्तर से ऊपर

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में-कोल इंडिया (1.45 फीसदी), इंफोसिस (1.22 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.13 फीसदी), ओएनजीसी (1.01 फीसदी) और डॉ रेड्डी (0.98 फीसदी) प्रमुख रहे. बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.95 अंकों की तेजी के साथ 15,539.79 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 133.99 अंकों की तेजी के साथ 16,001.73 पर बंद हुआ.

यह भी पढे़ं :  शेयरधारकों को मिल सकती खुशखबरी: इंफोसिस शेयर बायबैक पर शनिवार को करेगी विचार


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.30 अंकों की तेजी के साथ 9,905.70 पर खुला और 33.50 अंकों या 0.34 फीसदी तेजी के साथ 9,917.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,925.10 के ऊपरी और 9,856.95 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 सेक्टरों में तेजी रही. रियल्टी (1.11 फीसदी), सूचना ऊर्जा (1.02 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.86 फीसदी), बिजली (0.76 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- स्वास्थ्य सेवाएं (0.47 फीसदी), बैंकिंग (0.13 फीसदी), धातु (0.07 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.11 फीसदी) और दूरसंचार (0.02 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

VIDEO :  क्या अर्थव्यवस्था में सुधार आया है?

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,490 शेयरों में तेजी और 1,087 में गिरावट रही, जबकि 131 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. (IANS की रिपोर्ट)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग