सेंसेक्स में 49 अंकों की तेजी, निफ्टी 22 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 49.10 अंकों की तेजी के साथ 20,261.03 पर और निफ्टी 21.50 अंकों की तेजी के साथ 6,022.40 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 49.10 अंकों की तेजी के साथ 20,261.03 पर और निफ्टी 21.50 अंकों की तेजी के साथ 6,022.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 29.19 अंकों की तेजी के साथ 20,241.12 पर खुला और 49.10 अंकों या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 20,261.03 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,289.33 के ऊपरी और 20,076.10 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.35 अंकों की तेजी के साथ पर 6,004.25 खुला और 21.50 अंकों या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 6,022.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,028.05 के ऊपरी और 5,962.05 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई।

मिडकैप सूचकांक 28.68 अंकों की तेजी के साथ 6,310.66 पर और स्मॉलकैप 59.70 अंकों की तेजी के साथ 6,305.42 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। वाहन (1.63 फीसदी), धातु (1.60 फीसदी), रियल्टी (1.59 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.95 फीसदी) और बिजली (0.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के तीन सेक्टरों - तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.90 फीसदी), तेल एवं गैस (0.27 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.03 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति