शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 147 और निफ्टी 34 अंक ऊपर

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.33 अंकों की तेजी के साथ 26,932.88 पर और निफ्टी 33.60 अंकों की तेजी के साथ 8,152.90 पर बंद हुआ।

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.33 अंकों की तेजी के साथ 26,932.88 पर और निफ्टी 33.60 अंकों की तेजी के साथ 8,152.90 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 191.11 अंकों की तेजी के साथ 26,976.66 पर खुला और 147.33 अंकों या 0.55 फीसदी तेजी के साथ 26,932.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,010.27 के ऊपरी और 26,751.25 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.15 अंकों की तेजी के साथ 8,180.45 पर खुला और 33.60 अंकों या 0.41 फीसदी तेजी के साथ 8,152.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,180.95 के ऊपरी और 8,096.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 33.97 अंकों की तेजी के साथ 11,046.54 पर और स्मॉलकैप 77.20 अंकों की तेजी के साथ 11,298.73 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 सेक्टरों में से नौ में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (4.30 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.41 फीसदी), धातु (2.14 फीसदी), तेल एवं गैस (1.92 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.92 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के तीन सेक्टरों सूचान प्रौद्योगिकी (1.18 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.82 फीसदी) और बैंकिंग (0.23 फीसदी) में गिरावट रही।

लेखक Reported By Ians
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM