मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 63 अंक टूटा

राज्यसभा में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के पक्ष में मतदान के बावजूद निवेशकों की उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी शुक्रवार को थम गई और बीएसई सेंसेक्स 63 अंक टूट गया।

राज्यसभा में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के पक्ष में मतदान के बावजूद निवेशकों की उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी शुक्रवार को थम गई और बीएसई सेंसेक्स 63 अंक टूट गया।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 182 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 62.70 अंक की गिरावट के साथ 19,424.10 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.50 अंक नीचे 5,907.40 अंक पर आ टिका। कारोबार के दौरान निफ्टी 5,949.85 अंक तक ऊपर चला गया था।

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने उच्च स्तर पर मौजूद शेयरों में मुनाफा वसूली की जिससे बाजार में तेजी कायम न रह सकी। आईटी शेयरों पर दबाव बना हुआ है।

सरकार ने बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देने के अपने विवादित निर्णय पर आज संसद की मंजूरी हासिल कर ली। बसपा द्वारा प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने से यह प्रस्ताव राज्यसभा में भी पारित हो गया।

उन्होंने कहा कि यूरोपीय बाजारों से कमजोर रुख से भी निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; IT, ऑयल एंड गैस में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM