नहीं बिक सका विजय माल्या का निजी जेट, दाम घटाने के बावजूद चौथी बार नहीं मिला खरीदार

सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट चौथी बार भी संकट में फंसे उद्योगपति विजय माल्या का निजी जेट विमान नहीं बेच पाया. संबंधित मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश पर विभाग ने इस जेट के लिए आरक्षित मूल्य को 2.25 करोड़ डॉलर से घटाकर 1.25 करोड़ डॉलर कर दिया था. इसके बावजूद विभाग को कोई खरीदार नहीं मिला.

विजय माल्या की फाइल तस्वीर

सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट चौथी बार भी संकट में फंसे उद्योगपति विजय माल्या का निजी जेट विमान नहीं बेच पाया. संबंधित मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश पर विभाग ने इस जेट के लिए आरक्षित मूल्य को 2.25 करोड़ डॉलर से घटाकर 1.25 करोड़ डॉलर कर दिया था. इसके बावजूद विभाग को कोई खरीदार नहीं मिला.

माल्या पर सेवा कर विभाग का 1,000 करोड़ रुपये का बकाया है. साथ ही उन पर 17 बैंकों के 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. माल्या पिछले साल मार्च में ब्रिटेन चले गए थे. बकाया सर्विस टैक्स में से 535 करोड़ रुपये टिकटों की बिक्री पर शुल्क है, जो अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन ने विभाग के पास जमा नहीं कराया है. बाकी राशि ब्याज और अन्य शुल्कों के रूप में है.

इस विमान की एक बार फिर से नीलामी 15-16 मार्च को की गई. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे पर खड़े इस विमान के लिए वैश्विक निविदाएं आमंत्रित की गई थीं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति