सात नए सिक्‍योरिटी फीचर्स के साथ RBI जारी करेगा नए नोट, खासियत जानिए

भारतीय रिजर्व बैंक जाली नोटों पर लगाम लगाने की दिशा में कदम उठाते हुए जल्‍द ही नए नोट जारी करने जा रहा है। जारी किए जाने वाले नए नोटों में 1,000 और 500 रुपये के नोट भी शामिल होंगे।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

भारतीय रिजर्व बैंक जाली नोटों पर लगाम लगाने की दिशा में कदम उठाते हुए जल्‍द ही नए नोट जारी करने जा रहा है। जारी किए जाने वाले नए नोटों में 1,000 और 500 रुपये के नोट भी शामिल होंगे।

खास बात यह है कि इन नोटों को सात नए सिक्‍योरिटी फीचर्स और नए नंबर सिस्‍टम के साथ लगाया जा रहा है। इनकी वजह से अब नकली और असली नोटों की पहचान की आसानी से की जा सकेगी।

भारतीय रिजर्व बैक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड और सिक्युरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रिवाइज्ड नंबर सिस्टम और 7 नए सिक्योरिटी फीचर्स वाले इन नोटों को छापने के बारे में जानकारी दी है।

नकली नोटों पर रोक लगाने के लिए सबसे पहले मार्किट में नए फीचर्स के साथ 1,000 और 500 के नोट आएंगे, जिनके बाद अन्‍य नोटों पर भी इन सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। ये नोट अगले साल मई तक बाजार में आ जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, इन नोटों के दोनों नंबर पैनलों के अंक अब बाईं से दाईं ओर बढ़ते क्रम में होंगे। पहले तीन अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स (प्रिफिक्स) की साइज पहले जैसी ही होगी। इनमें रुपये का सिंबल रहेगा। दोनों नंबरिंग पैनलों के अंदर R लिखा रहेगा। नोट में आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के साइन के साथ छपाई का साल 2015 अंकित रहेगा।

लेखक NDTVKhabar.com team
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह