शाहिद आफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने यूएई के खिलाफ़ 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टॉस जीतकर यूएई ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने यूएई के खिलाफ़ 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टॉस जीतकर यूएई ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से एहमद शहज़ाद ने 93, हैरिस सोहेल ने 73 और कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने 65 रन बनाए। यूएई के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य रख दिया।

वहीं पाकिस्तान के हरफन मौला खिलाड़ी शाहिद आफ़रीदी ने वनडे क्रिकेट में 800 रन पूरे कर लिए। पिछले मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाने वाले शाहिद आफरीदी ने यूएई के खिलाफ़ मुकाबले में सात गेंदों पर
21 रन दिए, जिसमें 2 लंबे छक्के शामिल थे।

अपनी इस पारी में आफ़रीदी ने 8000 रन भी पूरे किए। वनडे क्रिकेट में वो 27वें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 8000 रन पूरे किए, लेकिन इन तमाम 27 खिलाड़ियों में आफ़रीदी का स्ट्राइक रेट 116.86 है, जो सबसे अधिक है। इतना ही नहीं आफरीदी के नाम 394 वनडे मुकाबलों में 393 विकेट भी हैं जो उन्हें सबसे अलग बनाता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश
2 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी
3 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे