कई लोगों के पास बैंक खाते नहीं होना शर्म की बात : राजन

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि यह शर्म की बात है कि भारत में कई लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं। राजन ने केवाईसी नियमों को और आसान बनाने पर जोर दिया।

रघुराम राजन की फाइल तस्वीर

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि यह शर्म की बात है कि भारत में कई लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं। राजन ने केवाईसी नियमों को और आसान बनाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, क्या हम सुरक्षा के साथ समझौता किए बगैर इसे (केवाईसी को) बेहतर बना सकते हैं। इस पर हमें विचार करने की जरूरत है। हमें कुछ नया करना होगा।

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राजन ने अपने पूर्व के गवर्नर का हवाला दिया, जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद एक बैंक खाता खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, डी सुब्बाराव सेवानिवृत्ति के बाद हैदराबाद में बस गए, जहां उन्हें बैंक खाता खुलवाने में इसलिए समस्याओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि वह आवास प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा सके।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े