शंकर बिल्डिंग प्रॉडक्ट्स की शानदार शुरुआत, 21% के प्रीमियम के साथ 555.05 रुपये पर बोला गया

बेंगलुरु स्थित शंकर बिल्डिंग प्रॉडक्ट्स कंपनी की शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत हुई है. यह कंपनी भवन निर्माण उत्पादों की संगठित क्षेत्र की खुदरा कंपनी है. इस कंपनी का शेयर अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी में लिस्ट हुआ है.

शंकर बिल्डिंग प्रॉडक्ट्स की शानदार शुरुआत

बेंगलुरु स्थित शंकर बिल्डिंग प्रॉडक्ट्स कंपनी की शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत हुई है. यह कंपनी भवन निर्माण उत्पादों की संगठित क्षेत्र की खुदरा कंपनी है. इस कंपनी का शेयर अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी में लिस्ट हुआ है.

इसी के साथ इसका इश्यू मूल्य से करीब 21 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 555.05 रुपये पर बोला गया. कंपनी ने प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम में शेयर मूल्य 460 रुपये रखा था. सूचीबद्धता के साथ मजबूत शुरुआत करते हुए कंपनी का शेयर इश्यू मूल्य से 37 प्रतिशत चढ़कर 629.90 रुपये तक पहुंच गया.

कंपनी का 350 करोड़ रुपये का इश्यू 22 से 24 मार्च के दौरान खुला था और इसे आकार से 41 गुणा अधिक अभिदान मिला था. संस्थागत निवेशकों के लिये रखे गये हिस्से को 51.62 गुणा और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 91 गुणा अधिक अभिदान मिला था जबकि खुदरा निवेशकों के लिये रखे गये शेयरों के लिये 15.35 गुणा अधिक आवेदन प्राप्त हुए.

(न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल