शेयर बाजारों ने छुई रिकॉर्ड ऊंचाई, सेंसेक्स 22,040 तक पहुंचा

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 22.81 अंकों की तेजी के साथ 21,832.61 पर और निफ्टी 12.45 अंकों की तेजी के साथ 6,516.65 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 22.81 अंकों की तेजी के साथ 21,832.61 पर और निफ्टी 12.45 अंकों की तेजी के साथ 6,516.65 पर बंद हुआ।    
    
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39.85 अंकों की तेजी के साथ 21,849.65 पर खुला और 22.81 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 21,832.61 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,040.72 के ऊपरी और 21,785.38 के निचले स्तर को छुआ।    
    
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.25 अंकों की तेजी के साथ 6,532.45 पर खुला और 12.45 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 6,516.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,574.95 के ऊपरी और 6,497.65 के निचले स्तर को छुआ।    
    
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 63.19 अंकों की तेजी के साथ 6,719.37 पर और स्मॉलकैप 64.00 अंकों की तेजी के साथ 6,691.68 पर बंद हुआ।
    
बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.84 फीसदी), बिजली (1.27 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.89 फीसदी), तेल एवं गैस (0.87 फीसदी) और धातु (0.60 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।    
    
बीएसई के सूचना प्रौद्योगिकी (0.82 फीसदी), रियल्टी (0.52 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.47 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.35 फीसदी) और वाहन (0.17 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?