शेयर बाजारों के शुरुआती कोराबार में मजबूती

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.36 बजे 38.82 अंकों की मजबूती के साथ 31,536.20 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 12.85 अंकों की बढ़त के साथ 9,872.35 पर कारोबार करते देखे गए.

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.36 बजे 38.82 अंकों की मजबूती के साथ 31,536.20 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 12.85 अंकों की बढ़त के साथ 9,872.35 पर कारोबार करते देखे गए. 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 24.79 अंकों की बढ़त के साथ 31522.17 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.85 अंकों की मजबूती के साथ 9,884.35 पर खुला.(IANS)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 आधार-पैन लिंक न हो तो भी म्‍यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश! SEBI ने KYC नियमों में दी ढील
2 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
3 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
4 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
5 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?