बीजेपी की जीत से बाजार में उछाल, निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स दो साल के उच्चस्तर पर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार सफलता से शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार तेजी रही. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स जहां दो साल पहले की ऊंचाई फिर छू लिया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,087 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

शेयर बाजार में तेजी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार सफलता से शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार तेजी रही. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स जहां दो साल पहले की ऊंचाई फिर छू लिया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,087 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान एक समय 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 9,100 अंक से ऊपर निकलकर 9,122.75 अंक पर पहुंच गया था. डॉलर के मुकाबले रुपया भी 78 पैसे के उछाल के साथ 65.82 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो 16 महीने का उच्च स्तर है.

थोक मुद्रास्फीति में तीव्र वृद्धि के बावजूद निवेशकों ने लिवाली पर जोर रखा और बाजार में इस उम्मीद पर निवेश किया कि सरकार विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद और साहसिक ढंग से सुधारों को आगे बढ़ाएगी.

जनवरी के औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों से भी बाजार को समर्थन मिला. सालाना आधार पर आईआईपी में 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई. एक समय बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 615.70 अंक के उछाल के साथ 29,561.93 अंक पर पहुंच गया था, लेकिन आखिर में यह 496.40 अंक या 1.71 प्रतिशत की मजबूत बढ़त के साथ 29,442.63 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, यह स्तर 5 मार्च, 2015 को देखा गया था.

इससे पहले, पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 44 अंक मजबूत हुआ था. बाजार सोमवार को होली के अवसर पर बंद था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 152.45 अंक या 1.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,087 अंक पर बंद हुआ जो अब तक का नया रिकॉर्ड स्तर है. इससे पहले, 3 मार्च, 2015 को यह 8,996.25 अंक तक चढ़ा था.
(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय