गुड फ्राइडे (Good Friday), अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) पर शेयर बाजार बंद

शुक्रवार यानी आज शेयर बाजार बंद हैं. आज गुड फ्राइडे (Good Friday), अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के चलते शेयर बाजार बंद हैं. पिछले कारोबारी सेशन में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए.

गुड फ्राइडे (Good Friday), अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) पर शेयर बाजार बंद (प्रतीकात्मक फोटो)

शुक्रवार यानी आज शेयर बाजार बंद हैं. आज गुड फ्राइडे (Good Friday), अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के चलते शेयर बाजार बंद हैं. पिछले कारोबारी सेशन में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए.

इन्फोसिस जैसी प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 182 अंक गिरकर तीन सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 9,200 अंक से नीचे चला गया.

इंफोसिस की पुनखर्रीद योजना तथा आय परिदृश्य को लेकर निवेशकों का उत्साह ठंडा पड़ने से प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. इसके अलावा वृहत आर्थिक आंकड़ा निराशाजनक होने तथा कोरियाई प्रायद्वीप एवं पश्चिम एशिया में सैन्य संबंधी चिंता से भी बाजारों पर असर पड़ा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 245.16 अंक या 0.82 प्रतिशत जबकि निफ्टी में 47.50 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट आयी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग