शेयर बाजार में लौटी रौनक, अडाणी के सभी स्टॉक्स में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद

देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का माहौल बना रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दिनभर तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स जहां 448 अंक गिरकर 59,411 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 151 अंक की तेजी के साथ 17454 पर बंद हुआ. निफ्टी में अडाणी एंटरप्राइजेस के शेयर सबसे ज्यादा बढ़े. हिंडाल्को, यूपीएल, एसबीआई, टेक महिंद्रा के शेयर भी आज उछले. साथ ही ब्रिटानिया, पावरग्रिड, सिपला, बीपीसीएल, एचडीएफसी के शेयर आज गिरे. सेंसेक्स में एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस के शेयरों में तेजी रही जबकि एचडीएफसी और पावरग्रिड के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए.

शेयर बाजार तेजी के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का माहौल बना रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दिनभर तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स जहां 448 अंक गिरकर 59,411 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 146 अंक की तेजी के साथ 17450 पर बंद हुआ. निफ्टी में अडाणी एंटरप्राइजेस के शेयर सबसे ज्यादा बढ़े. हिंडाल्को, यूपीएल, एसबीआई, टेक महिंद्रा के शेयर भी आज उछले. साथ ही ब्रिटानिया, पावरग्रिड, सिपला, बीपीसीएल, एचडीएफसी के शेयर आज गिरे. सेंसेक्स में एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस के शेयरों में तेजी रही जबकि एचडीएफसी और पावरग्रिड के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए. 

अडाणी ग्रुप के शेयरों के लिए मार्च का पहला दिन शानदार रहा है. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेस के शेयरों में करीब 16 फीसदी की तेजी देखी गई. अंबुजा सीमेंट में करीब 4 फीसद की तेजी रही है. अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में भी 1.50 फीसद से ज्यादा की हरियाली देखी गई है. अडाणी ग्रुप के जिन शेयरों में आज अपर सर्किट लगा और कारोबार रुक गया उनमें अडाणी ग्रीन, अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन और एडब्लूएल शामिल रहे.

इससे पहले आज सुबह एशियाई शेयर बाजारों में तेजी और आईटी शेयरों में ताजा लिवाली के बीच शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई थी. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 278.77 अंक बढ़कर 59,240.89 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 83.4 अंक चढ़कर 17,387.35 पर था.

सुबह सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एसबीआई, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में जापान, चीन और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग