शेयर बाजार में दोनों सूचकांक 1 प्रतिशत से ज्यादा फिसलकर बंद

शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार के दोनों ही सूचकांकों में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स 1.13 प्रतिशत गिरा जबकि निफ्टी 1.02 प्रतिशत गिरा.

शेयर बाजार में गिरावट

शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार के दोनों ही सूचकांकों में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स 1.13 प्रतिशत गिरा जबकि निफ्टी 1.02 प्रतिशत गिरा. सेंसेक्स 694 अंक गिरकर 61054 पर बंद हुआ जबकि निप्टी 186 अंक नीचे 18069 पर बंद हुआ. 

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक में 5.80 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर में भी 5.57 प्रतिशत की बड़ी गिरावट रही. दोनों के विलय से बनने वाली कंपनी से बड़े पैमाने पर पूंजी निकासी होने की आशंका हावी होने से इन कंपनियों में भारी बिकवाली हुई.

इनके अलावा इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर भी नुकसान में रहे. दूसरी तरफ टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, नेस्ले, आईटीसी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त लेकर बंद हुआ. यूरोप के बाजारों दोपहर के सत्र में चढ़कर कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को गिरावट रही थी.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.59 प्रतिशत चढ़कर 73.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजारों से 1,414.73 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीद की थी.

बता दें कि सुबह अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के रुख और एचडीएफसी के दोनों शेयरों में गिरावट के कारण शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई थी. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 586.15 अंकों की गिरावट के साथ 61,163.10 अंक पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 150.9 अंक गिरकर 18,104.90 पर आ गया था. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय