तीन साल में पहली बार लगातार नौवें दिन तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार

देश के शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 89 अंकों की बढ़त के साथ 34,395 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,548 पर बंद हुआ. यह लगातार नौवां दिन रहा जब बाजार तेजी के साथ बंद हुए. गौर करने की बात है कि पिछले तीन सालों में यह पहली बार है कि शेयर बाजारों में लगातार नौ दिन तक तेजी रही है. इससे पहले नवंबर 2017 में शेयर बाजार लगातार 8 दिन तक तेजी देख चुके हैं.

शेयर बाजार.

देश के शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 89 अंकों की बढ़त के साथ 34,395 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,548 पर बंद हुआ. यह लगातार नौवां दिन रहा जब बाजार तेजी के साथ बंद हुए. गौर करने की बात है कि पिछले तीन सालों में यह पहली बार है कि शेयर बाजारों में लगातार नौ दिन तक तेजी रही है. इससे पहले नवंबर 2017 में शेयर बाजार लगातार 8 दिन तक तेजी देख चुके हैं. 

बता दें कि कि सुबहर सेंसेक्स 34 अंकों की तेजी के साथ 34342 पर खुला था, वहीं एनएसई मात्र 8 अंकों की  बढ़त के साथ 10,547 पर खुला था. बता दें कि पिछले 8 कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार में रौनक बनी रही है. नवंबर 2017 के बाद से यह पहला मौका रहा जब ऐसा देखा गया. बता दें कि देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 112.78 अंकों की तेजी के साथ 34,305.43 पर और निफ्टी 47.75 अंकों की तेजी के साथ 10,528.35 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 247.92 अंकों की गिरावट के साथ 33,944.73 पर खुला था और 112.78 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 34,305.43 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,341.46 के ऊपरी और 33,899.34 के निचले स्तर को छुआ.

 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?