शेयर बाजार : दो महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

देश के शेयर बाजार एक बार फिर शानदार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 212.33 अंक चढ़कर 34,713.60 अंक पर, वहीं निफ्टी 47.25 अंक के लाभ से 10,617.80 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार की आज की तेजी पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा देखी गई है. आज कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा फायदा येस बैंक को मिला. येस बैंक के शेयर करीब 8 फीसदी ऊपर चढ़ें वहीं विप्रो के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसकी वजह साफ है कि बुधवार को कंपनी ने अपने प्रॉफिट में कमी की घोषणा की थी.

शेयर बाजार.

देश के शेयर बाजार एक बार फिर शानदार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 212.33 अंक चढ़कर 34,713.60 अंक पर, वहीं निफ्टी 47.25 अंक के लाभ से 10,617.80 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार की आज की तेजी पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा देखी गई है. आज कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा फायदा येस बैंक को मिला. येस बैंक के शेयर करीब 8 फीसदी ऊपर चढ़ें वहीं विप्रो के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसकी वजह साफ है कि बुधवार को कंपनी ने अपने प्रॉफिट में कमी की घोषणा की थी. 

बता दें कि एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 57 अंक से अधिक चढ़ा था.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शु्रुआती कारोबार में 57.35 अंक यानी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 34,558.62 अंक पर पहुंच गया था. कल के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 115.37 अंक गिरा था. वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 32.70 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,586.90 अंक पर पहुंच गया.

ब्रोकरों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली और कल वॉल स्ट्रीट में तेजी से अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख से यहां बाजार को समर्थन मिला. तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक, कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 435.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदें और विदेशी निवेशकों ने 304.79 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

एशियाई क्षेत्रों में, जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.59 प्रतिशत चढ़ा जबकि हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.77 प्रतिशत गिरा. शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.98 प्रतिशत नीचे रहा. वहीं, अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर 0.25 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ था.

 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी