रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद शेयर बाजार नुकसान से उबरे, सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद

शेयर बाजार की आज आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा पर टिकी थी. आज घोषणा होने से पहले बाजार पर कुछ दबाव था और रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने की घोषणा होने के बाद बाजार में तेजी आ गई थी. सेंसेक्स 143 अंक की तेजी और निफ्टी 42 अंक की तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 59832 पर बंद हुआ और निफ्टी 17599 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार तेजी के साथ बंद.

शेयर बाजार की आज आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा पर टिकी थी. आज घोषणा होने से पहले बाजार पर कुछ दबाव था और रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने की घोषणा होने के बाद बाजार में तेजी आ गई थी. सेंसेक्स 143 अंक की तेजी और निफ्टी 42 अंक की तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 59832 पर बंद हुआ और निफ्टी 17599 पर बंद हुआ.

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजार शुरुआती नुकसान से उबर गए थे. शुरुआती कारोबार में बाजार गिरावट के साथ खुले थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 165.16 अंक टूटकर 59,524.15 अंक पर आ गया था. मौद्रिक समीक्षा के बाद यह नुकसान से उबर गया और 176.91 अंक की बढ़त के साथ 59,866.22 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती नुकसान से उबर गया और 44.2 अंक की बढ़त के साथ 17,601.25 अंक पर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी शुरुआती कारोबार में 45.5 अंक के नुकसान से 17,511.55 अंक पर खुला था. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक की नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि रेपो दर को 6.5 पर कायम रखने का फैसला किया गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भविष्य में जरूरत होने पर एमपीसी कोई कदम उठाने से हिचकिचाएगी नहीं.

दास ने इसके साथ ही कहा कि मुख्य मुद्रास्फीति अभी ऊपर बनी हुई है.

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर नुकसान में थे.

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक , बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति