विदेशी पूंजी निकासी, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद

विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 125 अंक गिरा था. वहीं,  डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट ने भी बाजार को प्रभावित किया. शाम को सेंसेक्स 300 अंक नीचे 34,848.30  पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 86 अंक नीचे 10596 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार.

विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 125 अंक गिरा था. वहीं,  डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट ने भी बाजार को प्रभावित किया. शाम को सेंसेक्स 300 अंक नीचे 34,848.30  पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 86 अंक नीचे 10596 पर बंद हुआ.आज दिन में निफ्टी ने 10,589.10 का निचला स्तर छुआ वहीं सेंसेक्स ने 34,821.62 का निचला असर छुआ था. निफ्टी ने 10,674.95 का उच्च स्तर छुआ था जबकि सेंसेक्स 35,163.11 के उच्च स्तर तक गया था. 

ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों से बाजार में गिरावट का रुख रहा. वैश्विक बाजार में कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है. इसके साथ ही निवेशक कर्नाटक के घटनाक्रमों पर भी नजर बनाए हुए हैं. 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 125.10 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 35,024.02 अंक पर रह गया था. पिछले तीन कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 407.59 अंक गिरा है. वहीं , निफ्टी भी शुरुआती दौर में 34.35 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,648.35 अंक पर खुला था. 

अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को विदेशी निवेशकों ने कुल 830.94 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 428.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. हालांकि, अन्य एशियाई बाजार में बेहतर रुख रहा. जापान का निक्केई सूचकांक 0.25 प्रतिशत जबकि हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती दौर में 0.22 प्रतिशत चढ़ा. शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.46 प्रतिशत बढ़ा. 

अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 0.22 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय