सपाट बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स हरे पर, निफ्टी लाल निशान पर बंद

देश के शेयर बाजार में बुधवार को दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नतीजों से पहले बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में सतर्क रुख दिखा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़ा, हालांकि जल्द तेजी खोते हुए लाल निशान पर पहुंच गया था. शाम को सेंसेक्स केवल 16 अंक चढ़कर 35175 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 21 अंक नीचे 10718 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार.

देश के शेयर बाजार में बुधवार को दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नतीजों से पहले बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में सतर्क रुख दिखा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़ा, हालांकि जल्द तेजी खोते हुए लाल निशान पर पहुंच गया था. शाम को सेंसेक्स केवल 16 अंक चढ़कर 35175 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 21 अंक नीचे 10718 पर बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 196.79 अंक की बढ़त के साथ खुला था. हालांकि जल्द ही तेजी खोते हुए सेंसेक्स 7.63 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,167.99 अंक पर रह गयाथा. पिछले तीन कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 659.09 अंक चढ़ा था. 

वहीं, निफ्टी भी शुरुआती तेजी के बाद बढ़त गंवाते हुए 9.25 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,730.10 अंक पर रह गया था. ब्रोकरों ने कहा था कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से बाजार में गिरावट आई. 

प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध एकीकृत लाभ मार्च 2018 को समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत गिर गया. जिससे चलते कंपनी के शेयर करीब 5 प्रतिशत तक गिरे. 

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.32 प्रतिशत जबकि हांग कांग का हेंग सेंग शुरुआती कारोबार में 0.74 प्रतिशत गिर गया. चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.16 प्रतिशत लुढ़क गया. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज भी कल 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा