शेयर बाजार में रहा बिकवाली का दौर, सेंसेक्स 35 हजार के नीचे बंद

देश के शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. सुबह मामूली तेजी के बाद शेयर बाजार लाल निशान में चले गए और शाम को गिरवाट के साथ ही बंद हुए. सेंसेक्स आज 35 हजार के नीचे बंद हुआ. सेंसेक्स 187 अंक नीचे गिरकर 34915  पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 61 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 10618 पर बंद हुआ. निफ्टी में लिस्टेड बैंकों को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्र में शेयर आज लाल निशान के साथ बंद हुए.

शेयर बाजार.

देश के शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. सुबह मामूली तेजी के बाद शेयर बाजार लाल निशान में चले गए और शाम को गिरवाट के साथ ही बंद हुए. सेंसेक्स आज 35 हजार के नीचे बंद हुआ. सेंसेक्स 187 अंक नीचे गिरकर 34915  पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 61 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 10618 पर बंद हुआ. निफ्टी में लिस्टेड बैंकों को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्र में शेयर आज लाल निशान के साथ बंद हुए.

बता दें कि सुबह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद लाल निशान पर पहुंच गया था. कमजोर वैश्विक रुख के चलते सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक नीचे गिर गया. 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 103.41 अंक चढ़ा, लेकिन निवेशकों की मुनाफावसूली से कुछ ही देर में 118.75 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 34,984.39 अंक पर रह गया. कल के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 73.28 अंक गिरा था. 

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में बढ़त के साथ खुलने के बाद 33.06 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 10,646.05 अंक पर आ गया. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता के नतीजों और अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट पर निवेशकों के करीबी नजर बनाए रखने से अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा, जिसने यहां गिरावट का समर्थन किया. इसके अतिरिक्त शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली ने भी बाजार को प्रभावित किया. 

तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक कल विदेशी निवेशकों ने 148.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 578.92 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. अन्य एशियाई बाजारों में , हांग कांग का हेंग सेंग 0.74 प्रतिशत जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 0.26 प्रतिशत गिर गया. 

अमेरिका का डाउ जोंस इंड्रस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह