सपाट बंद हुए शेयर बाजार

देश के शेयर बाजार मंगलवार को लगभग सपाट बंद हुए. सेंसक्स 8.18 अंक बढ़कर 35,216.32 अंक जबकि निफ्टी 2.30 अंक की चढ़कर 10,717.80 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजारों में सुबह लगातार दूसरे दिन सकारात्मक रुख देखा गया और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 181 अंक की बढ़त देखी गई. इसकी अहम वजह घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लिवाली रही. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 180.73 अंक यानी 0.51% चढ़कर 35,388.87 अंक पर खुला. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 292.76 अंक की बढ़त देखी गई थी.

शेयर बाजार.

देश के शेयर बाजार मंगलवार को लगभग सपाट बंद हुए. सेंसक्स 8.18 अंक बढ़कर 35,216.32 अंक जबकि निफ्टी 2.30 अंक की चढ़कर 10,717.80 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजारों में सुबह लगातार दूसरे दिन सकारात्मक रुख देखा गया और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 181 अंक की बढ़त देखी गई. इसकी अहम वजह घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लिवाली रही. आज दिन में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में खासा उछाल देखा गया. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 180.73 अंक यानी 0.51% चढ़कर 35,388.87 अंक पर खुला. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 292.76 अंक की बढ़त देखी गई थी. 

इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी सूचकांक 43.05 अंक यानी 0.40% सुधरकर 10,758.55 अंक पर खुला है. 

ब्रोकरों के अनुसार वालस्ट्रीट पर लाभ की स्थिति को देखते हुए एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखा गया. इसके चलते घरेलू सांस्थानिक निवेशकों में लिवाली का रुख चला और इसका लाभ घरेलू शेयर बाजारों को मिला है. 
 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?