बीते सप्ताह, सेंसेक्स और निफ्टी में रही दो फीसदी की गिरावट

बाजार में हाल के दिनों में लगातार तेजी और सेंसेक्स के 21000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर पहुंच जाने के बाद निवेशकों ने कुछ प्राफिट बुकिंग शुरू की जिसकी वजह से सप्ताह के चारों कारोबारी दिन गिरावट दर्ज की गई।

देश के शेयर बाजारों में इस सप्ताह गिरावट का रुख रहा। बाजार में हाल के दिनों में लगातार तेजी और सेंसेक्स के 21000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर पहुंच जाने के बाद निवेशकों ने कुछ प्राफिट बुकिंग शुरू की जिसकी वजह से सप्ताह के चारों कारोबारी दिन गिरावट दर्ज की गई और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही।  

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में इस सप्ताह 573.21 अंकों यानी 2.70 फीसदी गिरावट रही और यह शुक्रवार को आखिरी करोबारी दिन 20666.15 पर बंद हुआ। 28 अक्टूबर 2013 के बाद सेंसेक्स का यह सबसे निचला स्तर है।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 176.60 अंकों यानी 2.80 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी शुक्रवार को 6140.75 पर बंद हुआ।

दिवाली के मुहूर्त कारोबार के दिन (तीन नवंबर) सेंसेक्स का सर्वोच्च स्तर दर्ज किया गया था और यह 21239.36 अंक पर पहुंच गया था।

नवंबर में अब तक (आठ नवंबर तक) सेंसेक्स में 498.37 अंकों यानी 2.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस साल अब तक यानी आठ नवंबर तक सेंसेक्स में 1239.44 अंकों यानी 6.38 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।  

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.51 और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने नवंबर में अब तक यानी सात नवंबर तक 2958.78 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की। एफआईआई ने अक्टूबर माह में 15706.20 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम