सेंसेक्स 298 अंक टूटकर दो महीने के निचले स्तर पर आया

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 298.07 अंकों की गिरावट के साथ 19,143.00 पर तथा निफ्टी 89.20 अंकों की गिरावट के साथ 5,788.80 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 298.07 अंकों की गिरावट के साथ 19,143.00 पर तथा निफ्टी 89.20 अंकों की गिरावट के साथ 5,788.80 पर बंद हुआ।  
 
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58.85 अंकों की गिरावट के साथ 19,382.22 पर खुला और 298.07 अंकों यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 19,143.00 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,418.74 के ऊपरी और 19,121.18 के निचले स्तर को छुआ।  

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सिप्ला (1.90 फीसदी), बजाज आटो (0.83 फीसदी), विप्रो (0.69 फीसदी), गेल (0.39 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.05) में तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे जिंदल स्टील (15.18 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (5.97 फीसदी), टाटा पावर (5.87 फीसदी), ओएनजीसी (3.91 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (3.75 फीसदी)।

तेजी दर्ज करने वाले शेयर कुछ ही रहे जिसमें सिप्ला में 1.90 फीसदी, बजाज आटो में 0.83, विप्रो 0.69, गेल इंडिया 0.39 फीसदी शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई ) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.25 अंकों की गिरावट के साथ 5,848.75 पर खुला और 89.20 अंकों यानी 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 5,788.80 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,868.05 के ऊपरी 5,780.35 के निचले स्तर को छुआ।  
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 101.36 अंकों की गिरावट के साथ 6,230.49 पर और स्मॉलकैप 107.78 अंकों की गिरावट के साथ 5,807.46 पर बंद हुआ।  
 
बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (6.36 फीसदी), धातु (4.13 फीसदी), रियल्टी(3.68 फीसदी), बैंकिग (2.24 फीसदी) और बिजली (2.07 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।  

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 670 शेयरों में तेजी और 1691 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 125 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर
2 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, FMCG में बिकवाली
3 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 अमेरिका-चीन में तेज होगा ट्रेड वॉर! बाइडेन ने चीन के सामानों पर लगाया भारी टैक्‍स; EVs पर टैरिफ 100%, बाकी प्रोडक्‍ट्स पर कितना?