Share Markets : घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट, Sensex 900 अंक से ज्यादा गिरा

यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच ग्लोबल शेयर बाजारों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. घरेलू शेयर बाजार भी आज ओपनिंग में ही लुढ़क गया है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 900 अंकों तक गिर गया.

यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच ग्लोबल शेयर बाजारों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. घरेलू शेयर बाजार भी आज ओपनिंग में ही लुढ़क गया है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 900 अंकों तक गिर गया. सुबह 9.56 पर बीएसई सेंसेक्स में 899.83 अंकों या 1.60% की गिरावट दर्ज हो रही थी, इंडेक्स 55,347.45 के स्तर पर चल रहा था. निफ्टी 16,567.75 के स्तर पर था. इसमें 226.15 अंकों या 1.35% की गिरावट आई थी.

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर सबसे ज्यादा गिरावट आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक के शेयर में दर्ज हुई. टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड  और टेक महिंद्रा बढ़त पर रहे.

बता दें कि पिछले कारोबार में क्लोजिंग तक बाजार लाभ में बंद हुआ था. मंगलवार को महाशिवरात्रि के चलते बाजार बंद थे. उसके पहले सोमवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए कारोबार के अंत में 389 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,025 अंक से अधिक लुढ़ककर 54,833.50 अंक तक आ गया था. लेकिन बाद में तेजी लौटी और अंत में यह 388.76 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,247.28 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,793.90 अंक पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?