Share Market : शेयर बाजार में उछाल के साथ नए साल की शुरुआत, Nifty 17,450 के ऊपर

Sensex, Nifty Today : सेंसेक्स निफ्टी ने साल के पहले ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत अच्छी उछाल के साथ की. आईटी, ऑटो और रियल्टी शेयरों में तेजी दर्ज की गई. एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखी.

शेयर बाजार में नए साल की अच्छी शुरुआत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Share Market Updates : घरेलू शेयर बाजारों में साल की शुरुआत बेहतरीन तेजी से हुई है. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने साल के पहले ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत अच्छी उछाल के साथ की. आईटी, ऑटो और रियल्टी शेयरों में तेजी दर्ज की गई. एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखी. बाजार की ओपनिंग के साथ बीएसई सेंसेक्स 300.47 अंकों या 0.52% की तेजी के साथ 58,554.29 के स्तर पर था. वहीं, एनएसई निफ्टी 95.50 अंकों या 0.55% की तेजी के साथ 17,449.50 के लेवल पर था. 

सुबह 09.56 पर भी दोनों इंडेक्स अच्छी बढ़त हासिल करके चल रहे थे. सेंसेक्स जहां 461.05 अंकों या 0.79% की तेजी लेकर 58,714.87 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 133.95 अंकों या 0.77% की तेजी के साथ 17,488 के लेवल पर था.

निफ्टी पर टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, श्री सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प में तेजी दर्ज हो रही थी, वहीं M&M, ONGC, सनफार्मा और BPCL नुकसान में चल रहे थे. 

बता दें कि नए साल के पहले हफ्ते में बाजार के रुख को लेकर विश्लेषकों की राय है कि ओमिक्रॉन से जुड़ी खबरों, वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक रुख से नए साल के पहले सप्ताह में शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘यह सप्ताह एक नए माह की शुरुआत है. सप्ताह के दौरान निवेशकों की निगाह कई महत्वपूर्ण आंकड़ों मसलन मासिक वाहन बिक्री, भारत के विनिर्माण पीएमआई और सेवा पीएमआई पर रहेगी. इसके अलावा कोविड-19 से जुड़ी खबरें और वैश्विक बाजारों का प्रदर्शन भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा.'

उन्होंने कहा कि पिछले दो सप्ताह से बाजार में सुधार है, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि हम अनिश्चितता से उबर चुके हैं.

अगर आखिरी ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो शुक्रवार को सेंसेक्स 459.50 अंक यानी 0.80 प्रतिशत उछलकर 58,253.82 अंक पर बंद हुआ था. और निफ्टी ने 150.10 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,354.05 अंक पर क्लोजिंग की थी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,100 के पार, PSU बैंक, ऑयल और गैस में खरीदारी
2 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
3 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र