Share Market Updates : शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

Sensex, Nifty Today : आज बेंचमार्क इंडेक्स ओपनिंग में लाल निशान में रहे. निफ्टी में फ्लैट ओपनिंग देखी गई. वैश्विक बाजारों से भी कमजोर संकेत मिले. ओपनिंग के बाद बीएसई सेंसेक्स में 170 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई और इंडेक्स 59,380 के स्तर पर था.

Share Markets : शेयर बाजारों में आज गिरावट के साथ ओपनिंग.

शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज हुई. बाजार में तीन दिनों की तेजी पर आज ब्रेक लगाते हुए बेंचमार्क इंडेक्स ओपनिंग में लाल निशान में रहे. निफ्टी में फ्लैट ओपनिंग देखी गई. वैश्विक बाजारों से भी कमजोर संकेत मिले. ओपनिंग के बाद बीएसई सेंसेक्स में 170 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई और इंडेक्स 59,380 के स्तर पर था. वहीं, एनएसई निफ्टी भी हल्की गिरावट लेकर 17,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. सुबह 10 बजे सेंसेक्स में 214.92 अंकों या 0.36% की गिरावट दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 59,343.41 के लेवल पर आ गया था. वहीं, निफ्टी को देखें तो यह 17,725.65 के स्तर पर था और 54.35 अंकों या0.31% की गिरावट दर्ज कर रहा था.

बीएसई पर आज सबसे ज्यादा तेजी ऑटो शेयरों में दर्ज की गई. वहीं, आईटी शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर रहे.  मिडकैप शेयर भी दबाव में दिखााई दिए, वहीं स्मॉलकैप शेयर हल्की बढ़त पर था. एनएसई पर भी ऑटो शेयर बढ़त पर रहे और आईटी शेयर लुढ़क गए.

एशियाई शेयर आज गिरावट पर थे. जापान का निक्केई 1.11 फीसदी लुढ़क गया. वहीं, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.97 फीसदी गिर गया था.

अगर पिछली क्लोजिंग की बात करें तो घरेलू शेयर बाजारों में बजट का उत्साह बुधवार को भी दिखा और सेंसेक्स करीब 696 अंक उछलकर फिर 59,500 अंक के स्तर को लांघ गया. बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से सेंसेक्स को मजबूती मिली. इसके अलावा अनकूल वैश्विक संकेतों ने भी बाजार को तेजी देने का काम किया. क्लोजिंग तक सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 प्रतिशत बढ़कर 59,558.33 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 203.15 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,780.00 अंक पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत