Share Markets Today : कल की जबरदस्त तेजी के बाद आज दिखी फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 60,500 के ऊपर

Share Markets Updates Today : मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने फ्लैट ओपनिंग देखी. सुबह 9.17 पर सेंसेक्स 150.95 अंकों या 0.25% की तेजी के साथ 60,546.58 के लेवल पर था. वहीं, निफ्टी 45.50 अंक या 0.25% की बढ़त के साथ 18,048.80 अंकों के स्तर पर था.

शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी ने देखी फ्लैट ओपनिंग. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Share Market Updates : सोमवार को एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखने के बाद आज मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सुस्त हो गए हैं. मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने फ्लैट ओपनिंग देखी. सुबह 9.17 पर सेंसेक्स 150.95 अंकों या 0.25% की तेजी के साथ 60,546.58 के लेवल पर था. वहीं, निफ्टी 45.50 अंक या 0.25% की बढ़त के साथ 18,048.80 अंकों के स्तर पर था. 

ओपनिंग में बीएसई पर एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, और एमएंडएम बढ़त पर थे. वहीं, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एलएंडटी, एसबीआई में गिरावट आई थी. वहीं, निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, HDFC, टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स, हिंडाल्को में तेजी दर्ज हुई हुई और टाटा स्टील, JSW स्टील, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस में गिरावट दर्ज हुई. 

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स ने क्लोजिंग में 650 अंक उछलकर 60,000 के स्तर को पार कर लिया था. वहीं, निफ्टी 18,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम आने से पहले आईटी और वित्तीय शेयरों में लिवाली होने से बाजार में तेजी आयी. बाजार में शुरुआती कारोबार सकारात्मक स्तर पर शुरू हुआ और सेंसेक्स एक समय दिन के उच्चतम स्तर 60,427.36 अंक तक चला गया था. अंत में यह 650.98 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,395.63 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 190.60 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,003.30 अंक पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?