Share Markets Today : फिर गिरावट का शिकार हुए बाजार, सेंसेक्स के अधिकतर शेयर लाल निशान में

Sensex, Nifty Updates : ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिलने के बाद कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के साथ ओपनिंग दिखी. बीएसई सेंसेक्स लगभग 400 अंक गिर गया. वहीं, निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई.

शेयर बाजार में आज आ गई गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के.

Share Market Updates : बुधवार को सामने आए सुस्त आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिलने के बाद कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के साथ ओपनिंग दिखी. बीएसई सेंसेक्स लगभग 400 अंक गिर गया. वहीं, निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई. ओपनिंग में सेंसेक्स 392.12 अंकों या 0.64% के साथ गिरकर 60,843.18 अंकों पर खुला. वहीं, निफ्टी 114.30 अंकों या 0.63% की गिरावट लेकर 18,143.50 पर खुला. इसके पहले पिछले पांच दिनों से बाजार में लगातार दिखाई दे रही थी. हालांकि, बुधवार को आर्थिक आंकड़ों का असर थोड़ा बाजार पर दिखा था. वहीं, तीन आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर दिखा निवेशकों का उत्साह कमजोर वृहत आर्थिक आंकड़ों (खुदरा मुद्रास्फीति और आईआईपी) से धीमा पड़ गया था.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जहां औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि की रफ्तार लगातार तीसरे महीने सुस्त रही और नवंबर, 2021 में इसमें केवल 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर, 2021 में बढ़कर छह महीने के उच्च स्तर 5.59 प्रतिशत पर पहुंच गयी.

आज सुबह 10.05 बजे सेंसेक्स 228.23 अंकों या 0.37% की गिरावट लेकर 61,007.07 के स्तर पर आ चुका था. वहीं, निफ्टी भी 58.55 अंकों या 0.32% की गिरावट के साथ 18,199.25 के स्तर पर आ गया था. 

आज ओपनिंग में बीएसई इंडेक्स के 26 शेयर गिरावट में थे. सबसे ज्यादा गिरावट एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक में दर्ज की गई. वहीं, रिलायंस, मारुति, टाइटन और बजाज फिनजर्व ही हरे निशान में थे.

अगर पिछली क्लोजिंग की बात करें तो सेंसेक्स गुरुवार को 85 अंक चढ़कर बंद हुआ था. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 85.26 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 61,235.30 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,257.80 अंक पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?