Share Market : Economic Survey पेश होने के बाद 1.5% से ज्यादा उछल गए सेंसेक्स-निफ्टी

Sensex, Nifty Today : आर्थिक सर्वे के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. बेंचमार्क इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में दोपहर 2.46 पर सेंसेक्स 976.64 अंकों या 1.71% की तेजी लेकर 58,176.87 के स्तर पर चल रहा था.

शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ ओपनिंग.

संसद में सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत के साथ इकॉनमिक सर्वे पेश किया गया. आर्थिक सर्वे के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. बेंचमार्क इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में दोपहर 2.46 पर सेंसेक्स 976.64 अंकों या 1.71% की तेजी लेकर 58,176.87 के स्तर पर चल रहा था. वहीं, निफ्टी 283.05 अंकों के साथ 1.66% की बढ़त के साथ 17,385 के लेवल पर था.

बता दें कि पिछले हफ्ते जबरदस्त गिरावट देखने के बाद भारतीय शेयर बाजार आज सोमवार यानी 31 जनवरी, 2022 को बढ़िया तेजी देख रहे हैं. अच्छी ओपनिंग के बाद दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लगातार तेजी दर्ज कर रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 1,000 के पार  58,000 के लेवल के पार पहुंचने में कामयाब रहा. वहीं, एनएसई निफ्टी में लगभग 300 अंकों की तेजी दर्ज हुई. दोपहर 12.46 पर सेंसेक्स में 946.97 अंकों या 1.66% की तेजी के साथ 58,147.20 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 274.15 अंकों या 1.60% की तेजी लेकर 17,376.10 के लेवल पर चल रहा था.

बता दें कि ओपनिंग वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी तेजी के साथ खुले. एनएसई निफ्टी ओपनिंग में 17,300 के ऊपर था. सुबह 09:16 पर सेंसेक्स 662.75 अंकों या 1.16% की तेजी लेकर 57,862.98 के लेवल पर था. वहीं, निफ्टी 199.50 अंकों या 1.17% की बढ़त के साथ 17,301.50 के लेवल पर खुला.

ओपनिंग में BSE पर एनटीपीसी और लार्सन टूब्रो को छोड़कर सभी शेयर हरे निशान में थे. सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.85 प्रतिशत की बढ़त टेक महिंद्रा में हुई. इसके अलावा विप्रो, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग और तोक्यो में तेजी थी. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.31 प्रतिशत बढ़कर 91.21 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो दोनों ही इंडेक्स 3 फीसदी तक गिर गए थे. यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से इंटरेस्ट रेट अपेक्षा से पहले बढ़ाए जाने के संकेतों के बीच वैश्विक और घरेलू दोनों ही बाजार जबरदस्त गिरावट का शिकार हुए. शुक्रवार को यानी सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिखी और बाजार नुकसान के साथ बंद हुए.

पिछली क्लोजिंग में सेंसेक्स 76.71 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरकर 57,200.23 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 8.20 अंक यानी 0.05 फीसदी गिरकर 17,101.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े