Share Market Updates : एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी से यहां भी रौनक, सेंसेक्स 61,000 के करीब

Sensex, Nifty Today : एशियाई बाजारों में आज जबरदस्त तेजी दिखी, जिसका असर बेंचमार्क इंडेक्स पर दिखा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 397.48 अंक चढ़कर 61, 014.37 पर पहुंचा, वहीं, निफ्टी 96.50 अंक बढ़कर 18,152.25 पर दर्ज हुआ था.

शेयर बाजारों में दर्ज हो रही तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

एशियाई बाजारों में दिखी तेजी के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों ने भी अच्छी उछाल दर्ज की है. ओपनिंग के बाद सभी सेक्टरों में बढ़त देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 397.48 अंक चढ़कर 61, 014.37 पर पहुंचा, वहीं, निफ्टी 96.50 अंक बढ़कर 18,152.25 पर दर्ज हुआ था. एशियाई बाजारों में आज जबरदस्त तेजी दिखी, जिसका असर बेंचमार्क इंडेक्स पर दिखा. जापान के निक्केई में 1.86 फीसदी की तेजी आई. कोरियन इंडेक्स KOSPI में 1.44 फीसदी और शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी. 

अगर घरेलू इंडेक्सेस पर नजर डालें तो सुबह 10.21 पर सेंसेक्स 317.15 अंक या 0.52% की उछाल के साथ 60,934.04 अंकों के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 89.80 अंक या 0.50% की तेजी लेकर 18,145.55 के स्तर पर बना हुआ था. 

रियल्टी और मेटल शेयरों में 1-1 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. निफ्टी पर हिंडाल्को के शेयर में 2.32 फीसदी की तेजी आई. टाटा स्टील, जेएसडब्लयू, इंडसइंड बैंक में भी तेजी दर्ज हुई. वहीं, सिप्ला, टीसीएस, नेस्ले, बजाज फिनजर्व और टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स आज गिरावट में रहे. 

अगर पिछले कारोबार की बात करें तो मंगलवार को बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही. सेंसेक्स 221 अंक मजबूत होकर फिर 60,500 अंक के स्तर को पार कर गया. मुख्य रूप से आईटी और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स में कारोबार के दौरान तेजी रही और एक समय यह दिन के उच्चस्तर 60,689.25 अंक तक चला गया था. अंत में यह 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 52.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत मजबूत होकर 18,055.75 अंक पर बंद हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग