Share Market : IT स्टॉक्स ने शेयर बाजार को पहुंचाया नए रिकॉर्ड हाई पर, निफ्टी 15,950 के ऊपर पहुंचा

Sensex, Nifty Today : आईटी शेयरों में मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मजबूत नतीजे आए हैं, जिसके चलते घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. सेंसेक्स-निफ्टी आज अपने नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं.

आईटी शेयरों में पहली तिमाही के मजबूत नतीजों ने सेंसेक्स-निफ्टी को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचाया.

आज आईटी शेयरों में मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मजबूत नतीजे आए हैं, जिसके चलते घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. सेंसेक्स-निफ्टी आज अपने नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स आज क्लोजिंग तक 362 अंक उछलकर 53,266.12 पर बंद हुआ, वहीं, निफ्टी 50 भी उछलकर 15,900 के ऊपर पहुंच गया है. 

अगर ओपनिंग की बात करें तो शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 53,100 के पार जाने में कामयाब रहा था. वहीं, निफ्टी 15,850 के लेवल के ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा. सुबह 11.11 पर सेंसेक्स 53,199.90 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इंडेक्स 295.85 अंक यानी 0.56% की उछाल पर था. वहीं, निफ्टी 15,932.80 के लेवल पर था, इंडेक्स में 78.85 अंक या 0.50% की तेजी आई थी.

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 111.50 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 53,015.55 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 31.30 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 15,885.25 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एलएंडटी में रही. इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एमएंडएम, एशियन पेंट्स, मारुति, आईटीसी, टाइटन और इंफोसिस लाल निशान में थे.

(भाषा से इनपुट के साथ)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा