Share Market : सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी 18,000 के करीब, Maruti Suzuki के शेयर उछले

Sensex, Nifty Today :आज एक बार फिर सेंसेक्स ने नई ऊंचाई छुई है. वहीं, निफ्टी भी 18,000 के लेवल के करीब चल रहा है. ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी दर्ज हुई. बैंकिंग शेयर भी उछले. हालांकि, पहले घंटे में बाजार में थोड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड हाई से थोड़ा नीचे खिसक गए.

शेयर बाजार में आज मजबूत ओपनिंग, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल.

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार के दिन 60,000 का रिकॉर्ड देखने के बाद सोमवार यानी 27 सितंबर, 2021 को एक बार फिर सेंसेक्स ने नई ऊंचाई छुई है. वहीं, निफ्टी भी 18,000 के लेवल के करीब चल रहा है. आज शुरुआती सत्र सेंसेक्स 221.27 अंक उछलकर 60,269.74 पर पहुंचा, निफ्टी 69.90 अंक की तेजी के साथ 17,923.10 पर खुला. ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी दर्ज हुई. बैंकिंग शेयर भी उछले. हालांकि, पहले घंटे में बाजार में थोड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड हाई से थोड़ा नीचे खिसक गए.

सुबह 10.23 पर सेंसेक्स 49.79 अंकों या 0.083% की बढ़त लेकर 60,098.26 के लेवल पर चल रहा था. वहीं, इस दौरान निफ्टी में 7.80 अंकों यानी 0.044% की मामूली तेजी आई थी और इंडेक्स 17,861.00 के लेवल पर था.

शुरुआती कारोबार में मारुति सुज़ुकी के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 2 फीसदी की तेजी आई थी. वहीं, HDFC बैंक, SBI, बजाज ऑटो और M&M भी उछाल पर रहे. वहीं, दूसरी ओर, नेस्ले, टेक महिंद्रा, आईटीसी और एचसीएल टेक ने गिरावट दर्ज की. 

अगर पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो सेंसेक्स शुक्रवार को अपने इतिहास में पहली बार 60,000 अंक के स्तर के पार गया. सेंसेक्स 163.11 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 60,048.47 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 30.25 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 17,853.20 अंक पर बंद हुआ.

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वैश्विक रुख से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा कि मासिक डेरिवेटिव्स निपटान और ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘भारत में तेजड़िया दौड़ का सिलसिला जारी है और सेंसेक्स सभी चिंताओं को नजरअंदाज कर 60,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा है. हम 2003-2007 की तेजड़िया दौड़ को फिर देख रहे हैं. ऐसे में यह उड़ान अगले दो-तीन साल तक जारी रह सकती है.'

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
2 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 60.48% वोटिंग, कहां कम और कहां ज्यादा पड़े वोट
3 Brokerage View: HAL, SAIL और इंडिया सीमेंट्स पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 PM Modi NDTV Exclusive: देश में 1,300 आइलैंड्स, सिंगापुर प्‍लान मुश्किल नहीं! क्‍या है PM मोदी का विजन, विस्‍तार से समझिए
5 सरकार ने निर्यात किए जाने वाले मसालों में मिलावट को लेकर जारी की गाइडलाइंस, MDH और एवरेस्ट के मामलों के बाद कदम