Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले

Stock Market Today Updates: आज प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सटेंज का निफ्टी (Nifty) दोनों मजबूत होकर खुले.

कल के सत्र में शेयर बाजार (Stock Market) बढ़त के साथ बंद हुआ था.

Sensex Opening Bell:  भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने आज यानी 14 दिसंबर को शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. आज प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सटेंज का निफ्टी (Nifty) दोनों मजबूत होकर खुले. सुबह बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 186 अंकों की तेजी के साथ 62,719 पर और एनएसई निफ्टी (Nifty)  51 अंकों की तेजी के साथ 18659 पर खुला. आज निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, विप्रो, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज प्रमुख रुप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल थे, जबकि भारती एयरटेल, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी नुकसान में दिखे.

आपको बता दें कि आज  HDFC और HDFC Bank के शेयर फोकस में रहेंगे. क्योकि बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स (HDFC Investments) और एचडीएफसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों यानी एचडीएफसी होल्डिंग्स (HDFC Holdings) के एचडीएफसी ( HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ विलय के लिए प्रस्तावित योजना को मंजूरी दे दी है.

इसके अलावा  पेटीएम (Paytm) के शेयरों में भी आज हलचल देखते को मिल सकती है. इसकी वजह ये है कि डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के बोर्ड ने 850 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक (Share Buyback) ऑफर के लिए मंजूरी दे दी है.

वहीं,  बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 82.64 पर पहुंच गया. इसको लेकर विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख से रुपये की गिरावट थोड़ी सीमित हुई है.

कल के सत्र में शेयर बाजार (Stock Market) बढ़त के साथ बंद हुआ था. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने 402.73 अंको यानी 0.65% की उछाल दर्ज करते हुए 62,533.30 के स्तर पर कारोबार का अंत किया था. इसके अलावा एनएसई निफ्टी (Nifty) 110.85 अंको यानी 0.60% की तेजी के साथ 18,608.00 पर बंद हुआ था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?