सेंसेक्स 27,000 के पार, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

चालू खाते के घाटे (सीएडी) में कमी तथा अपेक्षा से बेहतर वृद्धि दर के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 151 अंक चढ़कर पहली बार 27,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंचकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी भी 8,100 अंक के स्तर को छू गया।

चालू खाते के घाटे (सीएडी) में कमी तथा अपेक्षा से बेहतर वृद्धि दर के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 151 अंक चढ़कर पहली बार 27,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंचकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी भी 8,100 अंक के स्तर को छू गया।

शेयर बाजार में आज लगातार आठवें दिन तेजी रही। बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अब तक के उच्चतम स्तर 27,082.85 अंक को छू गया और अंतत: यह 151.84 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी दिखाता हुआ नये उच्चस्तर 27,019.39 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स को 26,000 से 27,000 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर छूने में 7 जुलाई से 2 सितंबर तक मात्रा 40 कारोबारी सत्रों का समय लगा।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 8,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघते हुए कारोबार के दौरान 8,101.95 अंक तक उछला। हालांकि, बाद में इसमें नरमी आई और यह अंतत: 55.35 अंक चढ़कर 8,083.05 अंक पर बंद हुआ।

चालू खाते का घाटा घटकर जीडीपी का 1.7 प्रतिशत रह गया है जबकि अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही।

 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा