Share Market Open: रूस-यूक्रेन संकट का असर, सेंसेक्स ने 850 अंक से अधिक का गोता लगाया

Share Market Open: रूस-यूक्रेन युद्ध का असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा रहा है और शेयर बजारों में गिरावट जारी है. शुक्रवार को यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग की खबर के बाद एशियाई इक्विटी बाजारों में भारी नुकसान देखा गया है.

Share Market Open: शुक्रवार को शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 850 अंक से अधिक टूटा

Share Market Open: रूस-यूक्रेन युद्ध का असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा रहा है और शेयर बजारों में गिरावट जारी है. शुक्रवार को यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग की खबर के बाद एशियाई इक्विटी बाजारों में भारी नुकसान देखा गया है. जबकि तेल की कीमतों में उछाल आया है. इसके अलावा भारतीय इक्विटी सूचकांकों में भारी गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 850 अंक से अधिक टूट गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 851.99 अंक की गिरावट के साथ 54,250.69 पर था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 185.60 अंक की गिरावट के साथ 16,312.45 पर आ गया.

सेंसेक्स में शुरुआती कारेाबार में एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी इंडिया, एक्सिस बैंक, विप्रो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर भी लाल निशान में थे जिनमें 4.51 फीसदी तक की गिरावट आई. पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 366.22 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,102.68 पर बंद हुआ. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 107.90 अंक या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,498.05 पर बंद हुआ. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 1.53 फीसदी बढ़कर 112.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश