उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 116 अंक लुढ़का

रिजर्व बैंक द्वारा द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने से मंगलवार को वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दौर चला, जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 116 अंक टूट गया।

रिजर्व बैंक द्वारा द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने से मंगलवार को वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दौर चला, जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 116 अंक टूट गया। केंद्रीय बैंक ने लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं रुपये में मजबूती से आईटी कंपनियों के शेयर भी नीचे आ गए।

बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मौद्रिक समीक्षा के बाद 28,386.46 अंक के दिन के निचले स्तर तक चला गया। हालांकि गवर्नर रघुराम राज द्वारा अगले साल के शुरू में ब्याज दरों में कटौती के संकेत के बाद सेंसेक्स 28,576.39 अंक के उच्च स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 115.61 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,444.01 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 134.37 अंक टूटा था।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 31.20 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 8,524.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,504.65 से 8,560.20 अंक के दायरे में रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी व हीरो मोटोकार्प सहित 15 में गिरावट आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजार बढ़ते में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब