बाजार की तेजी पर ब्रेक, महंगाई आंकड़े आने से पहले सेंसेक्स लुढ़का

शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 37.02 अंकों की गिरावट के साथ 19,646.21 पर और निफ्टी 3.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,942.35 पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 37.02 अंकों की गिरावट के साथ 19,646.21 पर और निफ्टी 3.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,942.35 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.35 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 19679.88 पर खुला और 37.02 अंकों यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 19,646.21 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,754.66 के ऊपरी और 19,602.71 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टाटा पॉवर (2.28 फीसदी), एचडीएफसी (1.91 फीसदी), सन फार्मा (1.79 फीसदी) महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.10 फीसदी) और गेल इंडिया (0.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हीरो मोटोकॉर्प (2.51 फीसदी), विप्रो (1.35 फीसदी), बजाज आटो (1.33 फीसदी), जिंदल स्टील (1.24 फीसदी) और टीसीएस (1.05 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.40 अंकों की तेजी के साथ 5,946.10 पर खुला और 3.35 अंकों यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 5,942.35 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,971.20 के ऊपरी और 5,930.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 14.35 अंकों की तेजी के साथ 6,501.50 पर और स्मालकैप 17.56 अंकों की तेजी के साथ 6,351.34 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 13 में से चार सेक्टरों रियल्टी (1.32 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.59 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.53 फीसदी), बिजली (0.52 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.38 फीसदी) सूचना प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी), धातु (0.56 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.53 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.45 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1395 शेयरों में तेजी और 1474 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 134 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
2 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
3 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई