शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 29 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 28.98 अंकों की तेजी के साथ 18,864.75 पर और निफ्टी 21.85 अंकों की तेजी के साथ 5,704.40 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 28.98 अंकों की तेजी के साथ 18,864.75 पर और निफ्टी 21.85 अंकों की तेजी के साथ 5,704.40 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 55.04 अंकों की तेजी के साथ 18,890.81 पर खुला और 28.98 अंकों यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 18,864.75 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,959.48 के ऊपरी और 18,796.60 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। डॉ रेड्डीज लैब (3.34 फीसदी), भेल (2.83 फीसदी) एलएंडटी (2.18 फीसदी), इंफोसिस (1.85 फीसदी) और सिप्ला (1.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (4.37 फीसदी), जिदल स्टील (1.51 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.41 फीसदी), कोल इंडिया (1.33 फीसदी) और विप्रो (1.22 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.80 अंकों की तेजी के साथ 5,697.35 पर खुला और 21.85 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 5,704.40 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,720.95 के ऊपरी और 5,675.90 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 78.69 अंकों की तेजी के साथ 6,220.75 पर और स्मॉलकैप 133.52 अंकों की तेजी के साथ 5,938.17 पर बंद हुआ।
 
बीएसई के सभी 13 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (5.37 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.68),बिजली (1.09 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.97 फीसदी) और बैंकिंग (0.63 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

धातु (1.22 फीसदी), वाहन (0.75 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.04 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1874 शेयरों में तेजी और 869 शेयरों में गिरावट रही जबकि 92 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी में हल्की बढ़त, 22,600 के करीब कर रहा कारोबार; पटेल इंजीनियरिंग, जूपिटर वैगंस, RVNL पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
4 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम